यह तस्वीर याद है आपको ?????
इसे नाम दिया गया था -The vulture and the little girl
ऐसा क्यों हुआ था ????
दरअसल जब वे इस सम्मान का जश्न मना रहे थे तो सारी दुनिया में प्रमुख चैनल और नेटवर्क पर इसकी चर्चा हो रही थी । उनका अवसाद तब शुरू हुआ जब एक 'फोन इंटरव्यू' के दौरान किसी ने पूछा कि उस लड़की का क्या हुआ???
कार्टर ने कहा कि वह देखने के लिए रुके नहीं क्यों कि उन्हें फ्लाइट पकड़नी थी । इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि "मैं आपको बताना चाहता हूँ, कि उस दिन वहां दो गिद्ध थे जिसमें से एक के हाथ में कैमरा था !!"
इस कथन के भाव ने कार्टर को इतना विचलित कर दिया कि वे अवसाद में चले गये और अंत में आत्महत्या कर ली ।
आज इस घटना के 26 सालो बाद, ये कैमरे वाले गिद्ध मुजफ्फरपुर के हाॅस्पिटलो मे मंडरा रहे है । तस्वीरे खींच रहे है , अपने गंदे जूतो और कैमरो के साथ शोर मचाते हुए , अस्पताल के I.C.U. मे घुसे जा रहे है । डाॅक्टरो पर रौब गालिब कर रहे है । जान बचाने की जद्दोजहद मे लगे डाॅक्टरो को हड़का रहे है।
इन गिद्धो को मरने बच्चो से सरोकार नही है , केवल चैनल की T.R.P. और खबर मे मसाला डालकर चटपटा बनाना है । ये बच्चो के शवो को नोच कर खा जाने को आमादा गिद्ध है।
- संजय कुमार
No comments:
Post a Comment