Wednesday, January 15, 2020

शशि थरूर ने केजरीवाल को किन्नर कहा; फिर किन्नरों से माफी माँगी। मतलब खुद समझिए

शशि थरूर ने सोमवार की रात आरोप लगाया था कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर केजरीवाल दोतरफा रवैया अपना रहे हैं। एक तरफ वह बयान के जरिये दोनों कानूनों की निंदा करते हैं और दूसरी तरफ इस दिशा में कोई प्रभावी कदम भी नहीं उठा रहे। थरूर ने एक टीवी चैनल से कहा था, ‘केजरीवाल वास्तव में बिना जिम्मेदारी के सत्ता चाहते हैं, जिसे हम सदियों से किन्नरों का विशेषाधिकार समझते रहे हैं।’ 

उनकी इस टिप्पणी को ट्रांसजेंडरों (किन्नरों) के प्रति पूर्वाग्रही बताया गया और समुदाय से माफी मांगने के लिए कहा गया। शशि थरूर ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, "मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं, जिन्हें जिम्मेदारी के बिना सत्ता वाली मेरी टिप्पणी अपमानजनक लगी।"

इसमें गौर करने वाली बात ये है कि शशि थरूर ने केजरीवाल को किन्नर कहा; फिर किन्नरों से माफी माँगी। मतलब खुद समझिए।

श्रोत: IT; TW 

No comments:

Post a Comment